Mohammed Shami ने गुड न्यूज़ सुनाएं Video किया जारी Come Back की तैयारी। Mohammed Shami अब तक चोट के चलते क्रिकेट की पिक्चर से दूर थे। वर्ल्ड कप 2023 में Mohammed Shami की शानदार फार्म रही थी। लेकिन उसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला। लेकिन अब Mohammed Shami ने एक Video जारी कर अपनी क्रिकेट के पिच पर होने वाली वापसी को लेकर एक Video जारी किया है।
Mohammed Shami अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। और साथ ही साथ उनकी टीम इंडिया में वापसी कब हो सकती है। आपको बता दें इस वक्त बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना प्रैक्टिस कर रहे हैं।
लेकिन अब Mohammed Shami की वह तारीख भी सामने आ गई है। जब वह टीम इंडिया में अपना फिटनेस टेस्ट देने वाले हैं। तो क्या है Mohammed Shami का Come Back प्लान। अपनी चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट के पिच से दूर चल रहे हैं। टीम इंडिया के लाला यानी कि Mohammed Shami की जल्द क्रिकेट के पिच पर वापसी होगी।
और अगर सब कुछ ठीक रहा तो। यह वापसी भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट से हो सकती है। Mohammed Shami ने क्रिकेट के पिच पर अपने Come Back के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। और अपनी इन्हीं तैयारी के झलक उन्होंने खुद अपना एक Video सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बता दिया। क्रिकेट फैंस को दिखाइए मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे।
Mohammed Shami Video किया जारी
Mohammed Shami ने एमसीए में जारी इसी ट्रेनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। खास बात यह है कि शमी इस वीडियो में गेंदबाजी करते हुए नहीं बल्कि नेट में बल्लेबाज ही करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शमी ने बल्लेबाज की ही तरह शॉट खेलते नजर आ रहे हैं। जिनमें कई रिवर्स शॉर्ट खेलते भी नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे कि इंग्लैंड और भारत के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैच की सीरीज होगा। शमी की गैर मौजूदगी में आवेश खान को टीम में मौका मिला। वहीं आवेश के अलावा टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज। और मुकेश कुमार को भी बताओ तेज गेंदबाज स्क्वाड में रखा गया है।
Mohammed Shami जरूर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वीडियो के साथ शमी के लिखे कैप्शन को भी पड़े तो यह दिखाता है। कि शमी भी अपनी वापसी को लेकर की गई तैयारी से काफी संतुष्ट हैं।
Video के साथ कैप्शन में शमी ने लिखा “Hard work always pays off, whatever you do.” 🏏 यानी की “कड़ी मेहनत हमेशा फल देती है, चाहे आप कुछ भी करें”। 1 फरवरी तक नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा. इंग्लैंड सीरीज के बाद शमी का IPL में भी लगातार खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान Mohammed Shami अपने टाकने की चोट से परेशान रहे थे।
हालांकि इसके बावजूद वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 7 माचो में दमदार प्रदर्शन करते हुए 24 विकेट लिए थे. शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही शमी क्रिकेट से ब्रेक पर है। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ भी सीरीज नहीं खेली।