India Test Squad For England 2024 3rd Test
टेस्ट मैच से पहले तीन खिलाड़ियों ने जगह बनाई राजकोट टेस्ट मैच से पहले दो तस्वीरों ने प्लेइंग इलेवन बताइए। जी हां दोस्तों 15 फरवरी से राजकोट टेस्ट मैच शुरू होने वाला है।
और अब टीम इंडिया पूरी तरीके से तैयार कर रही है। और अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी उसे पर से भी लगभग पर्दा उठ चुका है। क्योंकि तीन खिलाड़ी इस टेस्ट मैच में खेलते वैसे नजर आएंगे, जो युवा खिलाड़ी अब रोहित की टीम का हिस्सा होंगे।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और रजत पाटीदार जो पिछला मैच भी खेल चुके, लोकेश राहुल अभी फिट नहीं हुई है। उनकी जगह सरफराज को मौका मिल सकता है। श्रेया जो टीम से ड्रॉप किए गए हैं. उनकी जगह रजत पाटीदार को खिलाया जा सकता है।
यह तीन नाम क्यों क्योंकि कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आई है। जो बता रही है, कि रोहित ने अपनी प्लेइंग इलेवन लगभग टीम इंडिया फील्डिंग की प्रैक्टिस कर रही है. जिसमें ग्रुप चुड़ैल विकेट कीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। पहली स्लिप पर सरफराज खान खड़े दूसरे पर यशस्वी जयसवाल है, तो रजत पाटीदार गली पोजीशन पर खड़े है।
यह प्रैक्टिस की फोटो है, जो बता रही है की स्लिप पोजीशन भी सेट हो चुका है. और टीम भी लगभग सेट हो चुकी है। पहली स्लिप पर रोहित शर्मा भी खड़े होते हुए देख सकते हैं।
यानी कि अब एक तरीके से टीम पूरी हो चुकी है। इन तीनों खिलाड़ी यानी कि पाटीदार सरफराज और चुड़ैल ने एक साथ नेट प्रैक्टिस भी की।
एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें तीनों खिलाड़ी किट पहने हुए, और बैटिंग करके शायद वापस आ रहे हैं। अब दूसरी तस्वीर क्यों है। दूसरी तस्वीर इसलिए क्योंकि पिच की जो फोटो है वह सामने आ गई है पिच राजकोट की काफी फ्लैट होगी।
और यहां पर बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है। तो रोहित शर्मा अपनी बैटिंग ऑर्डर को जो है। वह काफी दीप लेकर जाए पिच के हिसाब से अगर प्लेइंग इलेवन देखें।
𝗗𝗵𝗿𝘂𝘃 𝗝𝘂𝗿𝗲𝗹 – 𝗙𝗶𝗿𝘀𝘁 𝗜𝗺𝗽𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻𝘀!
Being named in the Test squad 🙂
Day 1 jitters with #TeamIndia 😬
Finding his seat in the bus 🚌
Jurel is a mixed bag of fun & emotions!#INDvENG | @dhruvjurel21 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WQryiDhdHG
— BCCI (@BCCI) February 14, 2024
और जो फोटो के हिसाब से प्लेइंग इलेवन देखिए उसमें रोहित शर्मा जायसवाल और ओपनर शुभमन गिल नंबर 3 पर अब मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी किस पर है। रजत पाटीदार सरफराज खान और रविंद्र जडेजा फिट हो उपलब्ध है तो वह भी खेलेंगे अक्षर पटेल आर अश्विन को की दीप तक बैटिंग लेकर जाएंगे।
यहां पर विराट कोहली भी इस मैच में नहीं है। लोकेश राहुल नहीं है तो रोहित शर्मा एक भी बैटिंग लाइन के साथ जाएंगे मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दो प्रेशर यहां पर देखने को मिल सकते हैं।