सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म Fighter ने बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह से फाड़ कर रख दिया। पहले दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली थी। लेकिन फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन एक जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
वहीं तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई पूरी तरह से ऐतिहासिक रही। तो दोस्तों आज के इस Post में बात करेंगे Fighter फिल्म के शुरुआती 3 दिनों के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में। और आपको बताएंगे Fighter फिल्म ने तीन दिनों में दुनिया भर से टोटल कितने करोड़ की कमाई की है।
Fighter Movie worldwide Collection:
दोस्तों सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने फिर से एक बार साबित कर दिया कि वह इस वक्त बॉलीवुड के वन ऑफ द बिगेस्ट सुपरस्टार है। क्योंकि उनके Fighter फिल्म जिस डायरेक्ट किया है. सिद्धार्थ आनंद ने और इस फिल्म में जो रितिक रोशन के साथ में पहली बार दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर देखने को मिल रहे हैं। जब पब्लिक रिव्यूज बाहर आए लोगों को फिल्म पसंद आई उसके बाद फिल्म के सेकंड डे के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला।
जी हां दोस्तों यहां पर Fighter फिल्म का सेकंड डे था Republic Day यानी की 26 जनवरी जिसके चलते फिल्म के सेकंड डे के जो कलेक्शन है वह हम सब की उम्मीद से कहीं ज्यादा रहे। जितना सब ने सोचा था ना उससे भी कहीं ज्यादा कमाई फिल्म ने दूसरे दिन की लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि दूसरे दिन के बाद भी यह फिल्म नहीं रुकी। और यह Movie अपने तीसरे दिन भी Saturday होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है।
रितिक रोशन के फिल्म Fighter जैसे सिर्फ हिंदी में रिलीज किया है। लेकिन यह फिल्म साउथ स्टेटस में भी काफी शानदार कमाई कर रही है जी हां दोस्तों आप लोगों को शायद नहीं पता हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की साउथ स्टेट में बॉलीवुड का अगर कोई सबसे ज्यादा पॉपुलर सुपरस्टार है तो वह है रितिक रोशन।
अब बात करें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों आपको बता दें कि Fighter फिल्म का बजट है ढाई सौ करोड रुपए। और फिल्म को सिनेमाघर में आज हो चुके हैं तीन दिन बात करें तीन दिनों के डिटेल कलेक्शन के बारे में दोस्तों रितिक रोशन के फिल्म Fighter ने अपने पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 24 करोड़ 7 लख रुपए का किया था।
Fighter Movie First day Collection:
जी हां दोस्तों फिल्म का First day कलेक्शन 24 करोड़ 60 लख रुपए रहा लेकिन दोस्तों हम सबको क्या लग रहा था की फिल्म दूसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन ज्यादा से ज्यादा लगभग 32 करोड रुपए करेंगे लेकिन हम सब पूरी तरह से गलत साबित हुए क्योंकि यहां पर Fighter फिल्म ने अपने दूसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन 43 करोड़ 50 लख रुपए का किया।
जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना फिल्म ने अपने दूसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन 43 करोड रुपए से भी ज्यादा का किया उसके पीछे की वजह यह है कि कल थी 26 जनवरी यानी कि Republic Day और फिल्म की जो थीम है वह भी फिल्म की रिलीज से काफी परफेक्ट मैच हो गई जिसके चलते ही फिल्म दूसरे दिन सिनेमा घरों में पूरी तरह से खचाखच हाउसफुल हो रही है।
All Time हाउसफुल Show:
और फिल्म के कलेक्शन दूसरे दिन लाजवाब रहे हालांकि दोस्तों आपको बता दे की फिल्म को तीसरे दिन भी पूरी तरह से लाजवाब है। क्योंकि दोस्तों तीसरे दिन है Saturday यानी की हाफ हॉलीडे जिसके चलते फिल्म के मॉर्निंग वाले Show तो पहले दिनकी तरह लेकिन Afternoon evening और Night show हाउसफुल बुकिंग है। वह दूसरे दिन की ही तरह है।
Fighter Movie 3rd Day Collection:
तो दोस्तों जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक रितिक रोशन दीपिका पादुकोण के Fighter फिल्म अपने तीसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 35 करोड़ का कर रही है। और इसी के साथ दोस्तों Fighter फिल्म का शुरुआती 3 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हो चुका है 103 करोड़ 10 लख रुपए का।