दोस्तों रवि तेजा के फिल्म ईगल (Eagle) का भी जो चार दिनों का कलेक्शन है वह पूरी तरह से कमल का है। आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे इन फिल्म के अब तक के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में
Eagle movie collection day 3 worldwide collection
दोस्तों इस हफ्ते रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ईगल (Eagle) के बारे में जिस फिल्म में हमें देखने को मिल रहा है। रवि तेजा इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु दो भाषाओं में रिलीज किया था। और फिल्म हिंदी में तो बुरी तरह से पिट चुकी है। लेकिन फिल्म ने तेलुगू भाषाओं में जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई की वह सबको हैरान करने वाली है.
#Eagle collects over 𝟑𝟎 𝐂𝐑+ 𝐆𝐑𝐎𝐒𝐒 worldwide in 3 Days pic.twitter.com/U2ZQWqXjER
— Box Office (@Box_Office_BO) February 12, 2024
जी हां दोस्तों फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त था। वही फिल्म दूसरे तीसरे दिन भी काफी शानदार कमाई की अगर बात करें ईगल (Eagle) के चार दिनों के डिटेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
Eagle movie first day collection
दोस्तों इस फिल्म ने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन 6 करोड़ 20 लख रुपए का किया था। दूसरे दिन कमाए थे 5 करोड़ 68 लख रुपए, और तीसरे दिन 5 करोड़ 97 लख रुपए हालांकि दोस्तों आज से फिल्म के कलेक्शन में एक बड़ा ड्रॉप आ चुका है।
#EAGLE USA grosses $𝟐𝟓𝟎𝐊+ 🇺🇸 pic.twitter.com/TdkybS0Cfp
— Box Office (@Box_Office_BO) February 11, 2024
और फिल्म के टिकट रेट्स भी काम कर दिए गए हैं। तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है, उसके मुताबिक ईगल (Eagle) फिल्म अपने चौथे दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है। 3 करोड़ 50 लख रुपए और इसी के साथ दोस्तों ईगल (Eagle) का शुरुआती चार दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हो चुका है। 21 करोड़ 35लख रुपए तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 25 करोड़ 40 लख रुपए
तो दोस्तों फिल्म का जो चार दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। और ओवरसीज मार्केट के अंदर 30 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।