सबसे बड़ी एक्शन फिल्म क्रैक फाइनली रिलीज हो चुकी है। जिस फिल्म में हमें देखने को मिल रहा है। लीजेंडरी एक्शन स्टार विद्युत जामवाल और उनके साथ नजर आ रही है नोरा फतेही,अर्जुन रामपाल।
दोस्तों बात करें फिल्म के स्टोरी की तो फिल्म की कहानी दो भाइयों के बीच की है। जिसे इमोशनली फिल्म के मार्क्स ने काफी सही तरीके से प्रेजेंट किया है।
क्रैक मूवी देखने के समय आपको बोरिंग फील नहीं होगा
दोस्तों फिल्म लगभग 2 घंटे 36 मिनट के हैं। लेकिन फिल्म का स्क्रीन प्ले इतना तगड़ा है। कि इन 2 घंटे 36 मिनट तक आपको एक सेकंड के लिए भी बोरियत फिल्म नहीं होती।
क्रैक मूवी की शुरुआत होती है।
फिल्म स्टार्ट होती है, कुछ एक देर में आप हर एक कैरेक्टर से अच्छे से इंट्रोड्यूस हो जाते हो उसके बाद कहानी की जो रफ्तार है, वह थमने का नाम नहीं लेती इंटरवल तक फिल्में ढेर सारा एक्शन रोमांस देखने को मिलता है।
क्रैक मूवी की इंटरवल के बाद जबरदस्त है।
लेकिन इंटरवल के बाद इस फिल्म के अंदर जो इंटरटेनमेंट का डोज है, वह दुगना हो जाता है। यहां पर दोस्तों फिल्म के अंदर जो एक्शन सीक्वेंस दिखा है। वह पूरी तरह से हॉलीवुड के लेवल के है।
और इस फिल्म में विद्युत जामवाल का जो एक्शन है। उनके अब तक के जितने भी फिल्में आई है। उन सब से कहीं ज्यादा बेहतर है। खास बात दोस्तों यह है कि यहां पर विद्युत जामवाल ने सभी एक्शन सींस खुद ने सूट की है।
जिसकी वजह से ही इन सेंस को देखते वक्त एक रियल फुल आपको बड़े पर्दे पर मिलती है। साथ ही साथ दोस्तों यहां पर विद्युत जामवाल पहली बार इस फिल्म में कॉमेडी करते हुए भी नजर आएंगे।
जो केमिस्ट्री है वह बड़े पर्दे पर देखने में जबरदस्त लगाती है। दोनों के बीच के नोक झोंक और दोनों का एक्शन आपको बहुत पसंद आने वाला है। यहां पर दोस्तों फिल्म के स्टार कास्ट काफी परफेक्ट है। यानी कि अर्जुन रामपाल हो नोरा फतेही हो या फिर फिल्म के हीरो विद्युत जामवाल हो सब की कास्टिंग काफी परफेक्ट हुई।
हॉलीवुड मूवी की फिल्म आती है क्रैक को देखने के बाद।
और हर एक ने अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से जस्टिस किया है। इसके अलावा दोस्तों फिल्म के जो विजुअल है। वह देखने में काफी ग्रैंड है। मतलब की एक्शन सीक्वेंस को तो काफी बढ़िया तरीके से प्रेजेंट किया है। इसके अलावा फिल्म के जितने भी कैमरा शॉट से काफी परफेक्ट है। और इस तरह के विजुअल बड़े पर्दे पर देख को आपको हॉलीवुड फिल्म की फिल आती है।