बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के Dunki के World Wide Total Collection के बारे में। वही इस हफ्ते रिलीज हुए Mahesh Babu के Naa Saami Ranga, Guntur Karaam, Dhanush के Captain Miller, पन इंडिया फिल्म, Hanuman, Total Collection के बारे
Box Office Total Collection Worldwide
1) Merry Christmas
और कैटरीना कैफ की मेरी Merry Christmas की तीन दिनों के Total Collection के बारे में इसके अलावा जानने वाले हैं। वेंकटेश कर के फिल्म सेंधव के दो दिनों के कलेक्शन के बारे में। तो ‘नागार्जुन’ सर की फिल्म नाथ स्वामी रंग की फर्स्ट डे वर्ल्ड वाइड Collection के बारे में। और आपको बताएंगे इन सभी फिल्मों ने दुनिया भर से कितने कितने करोड़ की कमाई की तो चलिए शुरुआत करते हैं।
सबसे पहले अगर बात करें बॉलीवुड की फिल्म ‘Merry Christmas‘ के बारे में जिस फिल्म को हिंदी और तमिल दो भाषाओं में रिलीज किया था। और इस फिल्म में हमें देखने को मिले थे विजय सेतुपति कैटरीना कैफ बताना चाहूंगा दोस्तों इस फिल्म को सिनेमाघर में आज हो चुके हैं। तीन दिन फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन तो डिसेंटथा लेकिन अच्छे रिव्यू उसके चलते फिल्म के दूसरे और तीसरे दिन के कलेक्शन में एक बढ़िया ग्रोथ देखने को मिली।
जी हां दोस्तों अगर बात करें Merry Christmas के तीन दिनों के डिटेल कलेक्शन के बारे में तो इस फिल्म ने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन 2 करोड़ 55 लख रुपए का किया था। वही दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ 42 लख रुपए का रहा। तीसरे दिन फिल्म के ऑक्युपेंसी में सेकंड डे के मुकाबले और भी बड़ी ग्रंथ देखने को मिली।
और यह फिल्म अपने तीसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है। 3 करोड़ 80 लख रुपए इसी के साथ Merry Christmas का शुरुआती 3 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हो चुका है। 9 करोड़ 77 लख रुपए तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 11 करोड़ 65 लख रुपए फिल्म ने Overseas मार्केट से कमाए हैं। 2 करोड़ 16 लख रुपए इसी के साथ Merry Christmas का शुरुआती 3 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है। 13 करोड़ 81 लख रुपए जो की एक तरह से देखे जाए तो डीसेंट कमाई है।
2) Captain Miller
सत्य रिलीज हुई तमिल फिल्म Captain Miller के बारे में जिस फिल्म में हमें देखने को मिले थे धनुष डॉक्टर शिवा राजकुमार और संदीप केशन यह एक तमिल फिल्म है। लेकिन फिल्म को तमिल के अलावा हिंदी और कनाडा में भी रिलीज किया था। फिल्म ने पहले दिन अच्छी खासी कमाई की लेकिन दूसरे दिन और तीसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में एक ड्रॉप देखने को मिला है।
जी हां दोस्तों आपको बता दे की फिल्म के मैक्सिमम कलेक्शन तमिल से आए उसके बाद फिल्म ने थोड़ा बहुत कलेक्शन कनाडा में किया हिंदी वर्जन में तो ना तो फिल्म को कोई सोच मिले ना तो ज्यादा स्क्रीन जिसके चलते फिल्म के हिंदी से कलेक्शन ना के बराबर रहे। हालांकि बात करें इस फिल्म में पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन 9 करोड़ 78 लख रुपए का किया था वही दूसरे दिन कमाए थे 6 करोड़ 85 लख रुपए वहीं तीसरे दिन संडे होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन में एक हल्के से ग्रोथ देखने को मिल रही है।
और फिल्म तीसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है, 7 करोड़ 10 लख रुपए का इसी के साथ Captain Miller का शुरुआती 3 दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है। 23 करोड़ 73 लख रुपए तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 28 करोड़ 30 लख रुपए फिल्म ने और सीट से 8 करोड़ 91 लख रुपए की कमाई की है। और इसी के साथ Captain Miller का तीन दिनों का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 37 करोड़ 21 लख रुपए का हो चुका है। तो दोस्तों फिल्म का बजट 556 करोड रुपए है। उसे हिसाब से देखे जाए तो फिल्म ने तीन दिनों में डीसेंट कमाई की है। अब देखते हैं की फिल्म मंडे से कैसा परफॉर्म करती है
3) Dunki
वही बात करें शाहरुख खान के फिल्म Dunki के बारे में जिस फिल्म को रिलीज किया गया था 21 दिसंबर 2023 को फिल्म को सिनेमाघर में तीन हफ्ते कंप्लीट हो गए। और इस वक्त यह फिल्म चल रही है। चौथे हफ्ते में अब आपको बता दे दोस्तों यहां पर राजकुमार हिरने का डायरेक्शन में बनी Dunki फिल्म के पास इस वक्त स्क्रीन्स काफी कम रह गई है।
क्योंकि आप सब जानते हैं। कि इस हफ्ते कम से कम आठ नौ बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई जिसके चलते ही Dunki की स्क्रीन को कम कर दिया गया है। और फिल्म का जो कलेक्शन है वह भी आप लाखों में आने चालू हो चुका था। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि आज संडे है। जिसकी वजह से फिल्म के कलेक्शन में एक हल्की-फुल्की ग्रोथ देखने को मिली है।
लेकिन फिल्म ने शुक्रवार के दिन तो काफी कम कमाई की थी हालांकि बात करें Dunki के अब तक के टोटल कलेक्शन के बारे में शाहरुख खान के Dunki ने शुरुआती 24 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन किया था 230 करोड़ 85 लख रुपए का वही यह फिल्म आज यानी कि अपने 25वें दिन एक करोड़ 20 लख रुपए का नेट कलेक्शन कर रही है।
इसी के साथ Dunki का शुरुआती 25 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हो चुका है। 232 करोड़ 5 लख रुपए वही इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 276 करोड रुपए बताया जा रहा है। दोस्तों फिल्म वह होरहा है रुपएफिल्म था 120 करोड रुपए का उसे हिसाब से देखे जाए तो शाहरुख खान के Dunki बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हो चुकी है.
4) Naa Saami Ranga
तेलुगू फिल्म Naa Saami Ranga के बारे में ओके एक एक्शन पैक्ड फिल्म है। और इस फिल्म में हमें देखने को मिल रहा है किंग नागार्जुन सर वही उनके साथ नजर आ रहे हैं। अल्लारी नरेश बताना चाहूंगा दोस्तों काफी समय बाद फाइनली यहां पर नागार्जुन सर एक एक्शन पैक्ड। और मासी मूवी लेकर आए हैं। फिल्म ने आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही एक दमदार ओपनिंग ले ली है।
हालांकि दोस्तों यह फिल्म जब रिलीज हुई इसके पहले ही तेलुगू सिनेमा के चार-पांच बड़ी फिल्में ऑलरेडी सिनेमा घर में चल रही है। जिसके चलते ही Naa Saami Ranga फिल्म को जो स्क्रीन से वह काफी कम मिली थी लेकिन कम स्क्रीन पर भी फिल्म ने जो कमाई की है। वह काफी कमल की है। हालांकि बात करें फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में उससे पहले जान लेते हैं फिल्म का बजट और रिकवरी दोस्तों इस फिल्म का बजट है, 65 करोड रुपए वही इस फिल्म के रिलीज करने से पहले इस फिल्म के मार्क्स ने डिजिटल
राइट्स 21 करोड़ में बेचे थे और सैटेलाइट राइट से 14 करोड़ मेंवही म्यूजिक राइट से तीन करोड़ में तो फिल्म के जो हिंदी डबिंग राइट से वह भी हैं। 12 करोड़ में यानी की फिल्म के मार्क्स ने फिल्म को रिलीज करने से पहले ही लगभग 50 करोड़ के रिकवरी कर ली थी। बात करें फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन के दो दोस्तों यह फिल्म पहला दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है।
9 इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 11 करोड़ 30 लख रुपए फिल्म और सिर्फ मार्केट से पहले दिन लगभग 4 करोड़ 50 लख रुपए का कलेक्शन कर रही है। और इसी के साथ दोस्तों नागार्जुन सर की फिल्म Naa Saami Ranga का फर्स्ट डे वर्ल्ड वाइड कलेक्शन हो रहा है। 15 करोड़ 80 लख रुपए जी हां दोस्तों यह फिल्म पहला दिन दुनिया भर से 15 करोड़ 80 लख रुपए के कमाई कर रही है। अब देखते हैं की फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है। और यह फिल्म आगे जाकर बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है
5) Guntur Karam Box Office
ओपनिंग लेने वाली फिल्म Guntur Karam के बारे में श्री विक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म Guntur Karam जिस फिल्म में हमें देखने को मिल रहा है। सुपरस्टार महेश बाबू और उनके साथ नजर आ रही है। श्री लीला इस फिल्म को सिनेमाघर में आज हो चुके हैं। तीन दिन फिल्में पहले दिन तो Guntur Karam Box Office पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी लेकिन इस फिल्म के सेकंड डे और थर्ड डे के कलेक्शन में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली,
इसके पीछे के दोस्तों दो वजह है। पहली वजह के फिल्म को जो रिव्यूज मिले हैं। वह मैक्स टू नेगेटिव है वहीं दूसरी बड़ी वजह यह है कि इस फिल्म के साथ जो हनुमान रिलीज हुई थी उसके रिव्यूज अच्छे हैं। और उसे फिल्म के पास में Guntur Karam Box Office के स्क्रीन्स पहले दिन के बाद दूसरे दिन चली गई वहीं दूसरे और तीसरे दिन यहां पर Guntur Karam के सामने तेलुगू सिनेमा के दो और नई फिल्में रिलीज होती गई।
तो दोस्तों यहां पर कहीं ना कहीं नई फिल्मों के आने की वजह से Guntur Karam के स्क्रीन कम हो गई और रिव्यू एवरेज होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन दिन पर दिन काम होते गए हालांकि बात करें यहां पर Guntur Karam के शुरुआतीतीन दिनों के डिटेल Box Office कलेक्शन के बारे में। दोस्तों इस फिल्म ने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन 53 करोड़ का किया था वही दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन इंडिया नेट सिर्फ 19 करोड़ 30 लख रुपए का रहा।
हालांकि दोस्तों आज संडे होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन में एक हल्की सी ग्रोथ मॉर्निंग वाले सच में देखने को मिली इसके अलावा आफ्टरनून इवनिंग नाईट सो के बुकिंग भी कल के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है। तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है। उसके मुताबिक Guntur Karam फिल्म अपने तीसरे दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है। 23 करोड़ 50 लख रुपए और इसी के साथ फिल्म का तीन दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 95 करोड़ 80 लख रुपए का हो रहा है।
तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 114 करोड़ 20 लख रुपए। दोस्तों फिल्म ने और सर मार्केट से 41 करोड़ 18 लख रुपए की कमाई की है। और इसी के साथ तीन दिनों में Guntur Karam का जो वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। वह हो रहा है, 155 करोड़ 48 लख रुपए का। जी हां दोस्तों फिल्म का बजट है डेढ़ सौकरोड रुपए और बजट से ज्यादा की कमाई यह फिल्म तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड मार्केट से कर चुकी है। अब देखते हैं कि कल है मंडे तो कल से इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किस तरह का निकाल कर आता है।
6) Hanuman
अब अगर बात करें फिल्म Hanuman के बारे में तो दोस्तों Hanuman फिल्म छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज होने के पहले सबको लगा था की बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ आ रही है। तो शायद यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं कर पाएगी लेकिन दोस्तों अच्छा कंटेंट होने की वजह से इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।
और यह फिल्म सिनेमाघर में पूरी तरह से हाउसफुल चल रही है। मतलब की दोस्तों फिल्म को आज हो चुके हैं। तीन दिन और फिल्म ने हर दिन पहले दिन से ज्यादा कमाई दूसरे दिन और दूसरे दिन से ज्यादा कलेक्शन तीसरे दिन किया। जी हां दोस्तों हिंदी तमिल तेलुगू मलयालम कनाडा पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म Hanuman जैसा डायरेक्ट किया है। प्रशांत वर्मा ने और इस फिल्म में हमें देखने को मिल रहे हैं।
तेज सजा अब दोस्तों जब यह फिल्म रिलीज हुई थी इस फिल्म के सामने महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारण आई थी जिसके चलते इस फिल्म को तेलुगु स्टेट में पहले दिन तो काफी कम स्क्रीन मिली। और साथ ही तेलुगु फिल्में आ गई जिसके चलते लग रहा था कि आज इस फिल्म के स्क्रीनकाम हो जाएगी लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं हुआ। फिल्म की जो स्क्रीन से वह पहले दिन से ज्यादा दूसरे दिन हो गई।
और तीसरे दिन तो फिल्म के स्क्रीनशॉट और भी ज्यादा बढ़ चुकी है सिर्फ तेलुगु में ही नहीं बल्कि हिंदी मार्केट में भी इस फिल्म की स्क्रीन दिन पर दिन बढ़ते जा रही है। क्योंकि दोस्तों इस वक्त लोगों के पहले पसंद Hanuman फिल्म बनी हुई है। हालांकि बात करें इस फिल्म के पांचो भाषाओं के तीन दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में दोस्तों Hanuman फिल्म ने रिलीज होने के 1 दिन पहले पेट प्रीमियर सोच से 4 करोड़ 50 लख रुपए का कलेक्शन किया था, इंडिया में वही फिल्म ने अपने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से 10 करोड़ 21 लख रुपए का किया दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में एक अच्छी खासी ग्रंथ है।
और फिल्म ने सेकंड डे इंडिया नेट कलेक्शन किया 11 करोड़ 72 लख रुपए हालांकि दोस्तों आज के बाद के जाए तो आज तो इस फिल्म ने पूरी तरह से बवाल मचा दिया है। जी हां दोस्तों आपको बता दे क्या Hanuman फिल्म अपने तीसरे दिन तेलुगू स्टेट में भी 90 से 80 परसेंट के पैसे में चल रही है। और हिंदी वर्जन में भी फिल्म को आज सिनेमाघर में लपक के भीड़ देखने को मिली है। तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है।
उसके मुताबिक Hanuman फिल्म अपने तीसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है। 16 करोड़ 50 लख रुपए और इसी के साथ दोस्तों Hanuman फिल्म का शुरुआती 3 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है। 42 करोड़ 93 लख रुपए वही इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 51 करोड़ 17 लख रुपए बताया जा रहा है। दोस्तों फिल्म ने और सिर्फ मार्केट से 14 करोड़ 83 लख रुपए की कमाई की है। यानी कि दोस्तों Hanuman फिल्म का तीन दिनों का जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन है।
वह हो चुका है 66 करोड़ का जी हां दोस्तों फिल्म तीन दिनों में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 66 करोड़ का कर चुकी है। बता दूं दोस्तों फिल्म का जो बजट है। वह 50-55 करोड रुपए है। उसे हिसाब से देखे जाए तो फिल्म बजट से ज्यादा कमाई तो तीन दिनों में कर चुकी है। हालांकि यह फिल्म रुकने वाली नहीं और यह मूवी अभी तो दो-तीन हफ्तों तक खूब चलेगी। और फिल्म का जो फाइनल कलेक्शन है। वह कम से कम सभी भाषाओं में 200 करोड रुपए की रेंज में रह सकता है।